ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दोआबा स्पोर्ट्स क्लब दवारा पहला कबड्डी कप --- युवाओ को खेलो प्रति करेगा प्रेरित ....

- विजेता टीम को पांच लाख और उपविजेता को चार लाख का नकद इनाम, बेस्ट जाफी व बेस्ट रेडर को मिलेंगे बुलेट बाइक  

- गुरु नानक स्टेडियम में लगेगा पंजाबी सिंगर बब्बू मान का अखाड़ा

- कु​श्तियां, महिला कबड्डी शो मैच व बच्चों के एक्शन मैच आकर्षण के केंद्र  

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

पंजाब की विरासत और पंजाबीओ की मां खेल कबड्डी को उत्साहित करने और युवाओ को खेलो के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से दोआबा स्पोर्ट्स क्लब दवारा पहला कबड्डी कप एक मार्च को कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में करवाया जा रहा है। इस कबड्डी महाकुंभ को लेकर क्लब के प्रबंधकों की ओर से आज मिडिया को विस्तार से जानकारी दी गई।   

प्रबंधक टीम के NRI बलजीत औजला, सोनू जंप, पम्मा धंजू, जस्स खैड़ा, चन्ना हुंदल और दुल्ला सुरखपुर ने बताया कि एक मार्च को होने वाले कबड्डी कप में पंजाब की 7 व हरियाणा की एक टीम भाग लेंगी। जिनमें पंजाब से कपूरथला, जालंधर, तरनतारन, गुरदासपुर-अमृतसर, लु​धियाना, पटियाला, संगरूर-बरनाला-मलेरकोटला, बठिंडा-मानसा-मुक्तसर और हरियाणा पर आधारित कबड्डी ​खिलाड़ी अपने दमखम का परिचय देंगे। 

उन्होंने बताया कि विजेता टीम को पांच लाख और उप-विजेता को चार लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। जबकि बेस्ट जाफी व बेस्ट रेडर को एक-एक बुलेट मोटरसाइकिल इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन डीसी-एसएसपी कपूरथला करेंगे। मैच सुबह साढ़े दस बजे से देर शाम तक चलेंगे। जबकि मुख्य आकर्षण कु​श्तियों के मैच के अलावा महिला कबड्डी का शो मैच और बच्चों के एक्शन शो मैच होंगे। शाम को छह बजे से पंजाबी सिंगर बब्बू मान अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।  

इस कबड्डी कप का लाइव प्रसारण doabasportsclubofficial के फेसबुक पेज पर होगा। यहीं नहीं, पंजाब सरकार में मंत्री गुरलाल सिंह घनौर खास तौर पर ​शिरकत करेंगे। प्रबंधकों ने कबड्डी खेल का लुत्फ उठाने के लिए गुरु नानक स्टेडियम पहुंचने की अपील की है।  

NRI बलजीत औजला ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए कनाडा, यूएसए, स्पेन, फ्रांस, हॉलैंड और यूके के एनआरआइज जग्गी बल, अमिंरदर देओल, कुलवंत​ शाह, इंद्रजीत औजला, रणजीत, जीता औजला, बाज सिंह, जग्गा, शंभू परसरामपुर, साबी और हैप्पी कंग के अलावा कई NRI का विशेष सहयोग दिया जा रहा है।  

No comments