कपूरथला के एक घर में घुसकर चोरी करने का आरोपी काबू .....
- सोने के गहने-नकदी व 700 आस्ट्रेलियन डाॅलर बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिविजन फगवाड़ा में पुलिस ने गांव पलाही में घर से सामान चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कुया है। आरोपी के कब्जे से गहने व नगदी भी बरामद की है।
यह जानकारी एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने देते हुए बताया कि 12 दिसम्बर की रात को गांव पलाही में प्यारा सिंह के पोते की शादी से जागो का प्रोग्राम था। उनका सारा परिवार जागो में वयस्त थे। रात लगभग 10 बजे जब वह घर आये तो देखा उनके घर में अलमारियां खुली हुई ताहि और किसी चोर ने घर से गहने व नगदी चोरी की थी।
इसके बाद थाना सदर फगवाड़ा के एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की टीम ने प्यारा सिंह के घर हुई चोरी के मामले में जाँच करते हुए केस को सुलझाते हुए लखबीर उर्फ लक्खा पुत्र दर्शन वासी गांव पलाही को गिरफ्तार किया है।
SP रुपिंदर कौर ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने भी बरमाद किये है। जिनमे एक सोने का हार, एक लेडीज़ अंगूठी, चार चेन व 700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर बरामद किए हैं।
No comments