Breaking ...... बेटे ने खाना बना रही मां की की हत्या, जाने वजह .... ???
- विदेश में बैठे भाई को मां ने शिकायत की तो दूसरे बेटे को गुस्सा आ गया और फावड़े से वार किये
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब
पंजाब के कपूरथला जिले के गांव जहांगीरपुर में एक बेटे ने शुक्रवार को गुस्से में अपनी मां पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने पर संबंधित थाना फत्तूधींगा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवग्रह में पहुंचाया तथा हत्यारे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
थाना फत्तूधींगा के प्रभारी हरजीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गांव जहांगीरपुर में महिला मनिंदर कौर (50 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय बलबीर सिंह अपने बेटों के साथ रहती है। उसका एक बेटा विदेश गया हुआ है। जिसका आज फोन आने पर मां ने दूसरे बेटे मंजीत सिंह की कुछ शिकायत की। जिससे खफा होकर मंजीत ने घर में पड़े फावड़े से अपनी मां रसोई में खाना बना रही थी, पर वार कर दिया। बेटे को गुस्सा इस कदर आया कि उसने मां पर कई वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मनजीत सिंह मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फत्तूधींगा थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया। और आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।










No comments